चक्रधरपुर शहर में भारत भवन के पीछे नए रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने जब वहां झांक कर देखा तो अधजला शव पड़ा मिला। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जला होने से पहचान मुश्किल शव बुरी तरह से जला हुआ था। इसी कारण यह साफ नहीं हो पाया कि मृतक महिला है या पुरुष। पुलिस का मानना है कि शव को जलाने के पीछे अपराधियों का मकसद पहचान छिपाना और सबूत मिटाना हो सकता है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। अचानक हुए इस खुलासे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और इसे किसी बड़ी आपराधिक वारदात से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने शुरू की छानबीन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है और घटना स्थल के आसपास से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। फिलहाल हत्या की आशंका पर ही जांच आगे बढ़ रही है।
अधजला शव मिलने से चक्रधरपुर में सनसनी:झाड़ियों से उठी दुर्गंध, लोगों ने दी सूचना, पुलिस कर रही गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच
