चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में खधैया गांव के पास खधैया नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव में बाइक सहित दो युवक बह गए। इस हादसे में एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा अब तक लापता है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोटरसाइकिल धोते वक्त हुआ हादसा घटना के संबंध में बताया गया कि खधैया गांव निवासी रिश्ते में जीजा-साला चांदो दास और उनके जीजा संजू दास रविवार दोपहर अपनी मोटरसाइकिल नदी किनारे धो रहे थे। यह नदी आमतौर पर सूखी रहती है, लेकिन ऊपर के इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण अचानक इसमें पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे बाइक समेत बह गए। ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को अपनी आंखों से देखा और तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों की अथक कोशिश से चांदो दास को करीब सौ मीटर दूर नदी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, संजू दास का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और SDRF की टीम लगी तलाश में जुटी घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लापता युवक की खोज शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी सूचना दे दी गई है और जल्द ही वे भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे। ग्रामीण और पुलिस मिलकर नदी के किनारों और बहाव क्षेत्र में तलाश कर रहे हैं। गांव में मातम का माहौल इस हादसे के बाद खधैया गांव में शोक और डर का माहौल है। परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। संजू दास की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आई इस बाढ़ ने सभी को सकते में डाल दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द लापता युवक को खोजा जाए और परिवार को हर संभव मदद दी जाए।
चतरा के खधैया नदी में अचानक आई बाढ़:बाइक धोते समय बहे जीजा-साला, साले को बचाया, जीजा लापता, तलाश अब भी जारी
