गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भलसुमीया जंगल में मंगलवार को एक 12 वर्षीय छात्र का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिले के चकाई निवासी प्रेम प्रमोद मुर्मू के रूप में हुई है। प्रेम कार्मेल हिंदी विद्यालय, गिरिडीह में आठवीं कक्षा का छात्र था। एक रिश्तेदार के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार शाम वह घर से सामान लेने निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। जंगल से कुछ दूरी पर मिली साइकिल घटना की सूचना पर स्थानीय निवासी सुशील शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। बाद में मृतक के भाई ने प्रेम की पहचान की। शव मिलने के स्थान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे उसकी साइकिल भी मिली, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है। आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष प्रदीप सोरेन ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि प्रेम का किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे वह आत्महत्या जैसा कदम उठाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हर पहलू से जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या इसका खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
गिरिडीह के भलसुमीया जंगल में छात्र का शव मिला:बिहार के चकाई का रहने था छात्र, रिश्तेदार के साथ रहकर कर रहा था पढ़ाई
