सुपौल में बिजली संकट से नाराज ग्रामीणों का विरोध:एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित रहने का आरोप, 2 घंटे सड़क जाम; टायर जलाकर हंगामा

सुपौल में बिजली संकट से नाराज ग्रामीणों का विरोध:एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित रहने का आरोप, 2 घंटे सड़क जाम; टायर जलाकर हंगामा

सुपौल सदर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डकहीघाट में गुरुवार को बिजली की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बार-बार शिकायत करने और आवेदन देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी नाराजगी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल–सिंघेश्वर मुख्य मार्ग पर आवाजाही ठप कर घंटों हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ठप रहने से अंधेरे और भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं घरों में जरूरी कामकाज भी ठप हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार परेशानी झेलने के बावजूद विभागीय अधिकारी समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। इस कारण लोगों के सामने अब आंदोलन करना ही एकमात्र विकल्प बचा। आंदोलन उग्र करने की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा। जाम के कारण मुख्य रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए। मौके पर पहुंचे सहायक बिजली अभियंता सूचना मिलते ही बिजली विभाग के सहायक बिजली अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और लगभग दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि वे फिलहाल अधिकारियों की बात मानकर आंदोलन खत्म कर रहे हैं, लेकिन यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे एक बार फिर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों की उम्मीदें विभागीय कार्रवाई पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *