पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन में भागलपुर रेलवे स्टेशन ने राजस्व वसूली में नया स्थान स्थापित किया है। स्टेशन की कॉमर्शियल और टीटीई टीम ने 1 जनवरी से 31 जुलाई 2023 तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा और स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 3.28 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में काफी अधिक है। पिछले साल जुर्माने की राशि सिर्फ 61.92 लाख रुपए थी। इस उपलब्धि के लिए स्टेशन के चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट (सीआईटी) दिलीप कुमार चौरसिया को सम्मानित किया गया। मेडल पहनाकर चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट को सम्मानित किया कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर डॉ. उदय शंकर झा ने चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। टीम की इस कार्रवाई से रेलवे को वित्तीय फायदा के साथ यात्रा अनुशासन और स्वच्छता में भी सुधार हुआ है। चौरसिया और उनकी टीम का यह प्रयास अन्य रेलवे डिवीजनों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है।
भागलपुर स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड,बिना टिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना:7 महीने में 3.28 करोड़ रुपए वसूले, चीफ इंस्पेक्टर का हुआ सम्मान
