शिवहर में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना संवाद कार्यक्रम:25 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की भी हुई चर्चा, रजिस्ट्रेशन या OTP की आवश्यकता नहीं

शिवहर में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना संवाद कार्यक्रम:25 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की भी हुई चर्चा, रजिस्ट्रेशन या OTP की आवश्यकता नहीं

शिवहर पुरनहिया में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चार अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया – पंचायत भवन बसंत जगजीवन बराही जगदीश बाजार और अदौरी पुरनहिया में। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्युत कनीय अभियंता गजेंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम, अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी और थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने किया। अधिकारियों ने योजना की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से जुलाई के बिजली खपत के आधार पर लागू होगी। इसके लिए किसी रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की आवश्यकता नहीं है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग न तो ओटीपी मांगेगा, न मैसेज भेजेगा और न ही कोई लिंक भेजेगा। ग्रामीणों को ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज को इग्नोर करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री और ऊर्जा विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मुफ्त सेवा उनके बजट पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस योजना से किसान, गरीब, कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवार लाभान्वित होंगे। मौके पर पत्राचार लिपिक रजकिशोर कुमार लेखपाल नीरज कुमार कार्यालय सहायक बबलू कुमार मानव बल विजय कुमार चंदन कुमार संतोष कुमार विक्की मुमताज विनय सिंह सरोज सिंह सहित कई लोगों ने इस शिविर में उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *