आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने सुगौली प्रखंड स्थित डिस्पैच केंद्र का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम से लेकर पार्किंग तक की हुई जांच निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, मतदानकर्मियों की पार्टी मिलान स्थल, वाहन पार्किंग और अर्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए निर्धारित भवन की स्थिति को बेहतर बनाने का निर्देश भी मौके पर ही दिया। छतौनी डायट भवन बना मतगणना केंद्र इससे पूर्व जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल वरीय पदाधिकारियों के साथ मोतिहारी के छतौनी स्थित डायट भवन पहुंचे। इस भवन को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों का मतगणना केंद्र बनाया गया है। उन्होंने भवन की व्यवस्था, सुरक्षा, बिजली, पेयजल समेत मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पारदर्शी और समयबद्ध तैयारी पर जोर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा रही हैं, ताकि मतदान और मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
पूर्वी चंपारण में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज:DM सौरभ जोरवाल और एसडीएम श्वेता भारती ने सुगौली डिस्पैच केंद्र का किया निरीक्षण
