जहानाबाद में अल्केम लेबोरेट्री के संस्थापक संप्रदा बाबू की 100वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को घोसी हाई स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधान पार्षद जीवन कुमार और उप विकास आयुक्त प्रीति कुमारी ने छात्र-छात्राओं को बैग बांटे। यह वितरण कार्यक्रम पंकज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 46,000 करोड़ रुपए का कारोबार विधान पार्षद जीवन कुमार ने संप्रदा बाबू को पूरे राज्य का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि संप्रदा बाबू ने एक साधारण परिवार से उठकर बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने छोटी सी मेडिकल दुकान से शुरुआत की, जो आज 46,000 करोड़ रुपए के कारोबार में तब्दील हो गई है। घोसी हाई स्कूल से प्राप्त की शिक्षा कंपनी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि संप्रदा बाबू ने घोसी हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। इसलिए उनके परिवार द्वारा हर पुण्यतिथि पर इस स्कूल के छात्रों को पढ़ाई की सामग्री बांटी जाती है। विधान पार्षद ने अन्य उद्योगपतियों से भी आग्रह किया कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योगपति मिलकर काम करें तो जिले और राज्य का विकास तेजी से हो सकता है।
जहानाबाद के उद्योगपति संप्रदा बाबू की 100वीं पुण्यतिथि:घोसी हाई स्कूल में छात्रों को बांटे गए बैग, 46 हजार करोड़ के कारोबार तक का सफर
