जमुआ में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार:दोस्त के घर छिपा आरोपी हुआ फरार, घर से देशी पिस्टल जब्त

जमुआ में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार:दोस्त के घर छिपा आरोपी हुआ फरार, घर से देशी पिस्टल जब्त

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना पुलिस ने एक अपराधी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र का एक अपराधी जमुआ थाना क्षेत्र के पथराटाड में छिपा हुआ था। वह अपने दोस्त लल्लू साव उर्फ राजीव कुमार के घर में था। पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया। टीम ने पथराटांड़ स्थित लल्लू साव के घर पर कार्रवाई की। छापेमारी में पचंबा थाना क्षेत्र निवासी सूरज साव को पकड़ा गया। सूरज के पिता का नाम मनिचन्द्र साव है। लल्लू साव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घर के एक कमरे में लगी चौकी के बिस्तर के नीचे से देशी पिस्टल बरामद किया। पिस्टल की बैरल की लंबाई 106 सेंटीमीटर है। इस पर एक तरफ ‘MADE IN USA No 1’ और दूसरी तरफ ‘7.65 1 R UIID’ लिखा हुआ है। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है। जमुआ थाने में केस नंबर 191/2025 दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *