5 लाख की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:चतरा पुलिस ने पाखा नाला के पास की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी

5 लाख की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:चतरा पुलिस ने पाखा नाला के पास की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी

चतरा पुलिस ने अफीम के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका इस दल ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के पाखा नाला के पास घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 1 किलो अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान महेंद्र कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव और सतेंद्र यादव के रूप में हुई है। महेंद्र कुमार यादव कुरसैल, वशिष्ठनगर जोरी का निवासी है। जबकि दिनेश और सतेंद्र दोनों राजगुरूआ टोला ढेकीटूका, सदर थाना, चतरा के रहने वाले हैं। तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त पुलिस ने तस्करों के पास से अफीम के अलावा तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी अफीम के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है। इससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सकेगा। चतरा जिले में अफीम की खेती और तस्करी एक गंभीर समस्या रही है। पुलिस की इस तरह की लगातार कार्रवाई से इस अवैध धंधे पर लगाम लगने की उम्मीद है। लावालौंग में राहगीरों से लूटपाट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार इधर, चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय कुमार, अमित कुमार और रंजन कुमार और मनीष पांडे के रूप में हुई है। तीनों जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 हजार रुपए नकद, चोरी किए गए मोबाइल फोन और लूटपाट में इस्तेमाल किए गए अन्य सामान बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *