बोकारो हवाई अड्डे का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर हो : रतन लाल

बोकारो हवाई अड्डे का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर हो : रतन लाल

सिटी रिपोर्टर | बोकारो झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला के अध्यक्ष रतनलाल मांझी और बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बोकारो हवाई अड्डे का नामकरण ”दिशोम गुरु शिबू सोरेन हवाई अड्डा” करने की मांग की है। इसके संबंध में उन्होंने रांची में चल रहे अनुपूरक बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि बोकारो न केवल झारखंड की औद्योगिक नगरी है, बल्कि यह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि भी रही है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान और आदिवासियों, वंचितों एवं शोषितों की आवाज उठाने में समर्पित कर दिया। उनका योगदान पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक और विधायक दशरथ गागराई को भी मांग पत्र की प्रति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *