झारखंड में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा:12 अगस्त तक तेज बारिश के आसार, दक्षिणी, मध्य व उत्तरी भागों में चलेगी तेज हवाएं

झारखंड में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा:12 अगस्त तक तेज बारिश के आसार, दक्षिणी, मध्य व उत्तरी भागों में चलेगी तेज हवाएं

झारखंड में 9 अगस्त से लेकर अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 अगस्त को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। दक्षिणी, मध्य और उत्तरी भागों में तेज हवाएं चलेगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा रह सकता है। उत्तरी-पश्चिमी एवं दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश मौसम पूर्वानुमान 10 और 11 अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। इन दिनों में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 10 अगस्त को उत्तरी और मध्य भागों में तेज हवाओं की संभावना है, जबकि 11 अगस्त को उत्तरी-पश्चिमी एवं दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 12 अगस्त को भी झारखंड के उत्तरी-पश्चिमी एवं दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 13 और 14 अगस्त को बारिश में आएगी कमी 13 और 14 अगस्त को बारिश की गतिविधियां कुछ कम हो सकती हैं, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 13-14 अगस्त के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, फिर भी सामान्य सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके चलते लोगों को उमस से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। भारी बारिश के दौरान सतर्कता बरतने की अपील मौसम विभाग ने खासकर भारी बारिश और तेज हवाओं वाले दिनों में लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, कच्चे मकानों और पेड़ों से दूर रहने तथा बिजली गिरने की संभावना के दौरान सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की सलाह दी है। किसानों को भी इस दौरान मौसम को देखते हुए अपनी कृषि गतिविधियों की योजना बनाने को कहा गया है। कुल मिलाकर, झारखंड में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इससे जहां गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। गिरिडीह में हुई 115.2 मिमी बारिश बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 115.2 मिमी वर्षा गिरिडीह के बरकिसुरिया में दर्ज की गई। इसके अलावा सिमडेगा में 100.4 मिमी, घाटशिला में 97.4 मिमी, बोआरीजोर में 72.0 मिमी, पांकी में 68.6 मिमी बारिश हुई। बहरागोड़ा में 68.2 मिमी, राजधनवार में 50.4 मिमी, पथरगामा में 35.2 मिमी, कोलेबिरा में 35.2 मिमी, जमशेदपुर में 30.9 मिमी और गढ़वा में 29.7 मिमी वर्षा हुई। राज्य का अधिकतम तापमान 35.8°C सरायकेला में और न्यूनतम तापमान 21.2°C कांके में दर्ज किया गया। प्रदेश में 67 दिनों में हुई 845.2 मिमी बारिश प्रदेश में 1 जून से 8 तक सामान्य से 43% अधिक बारिश हुई है। इस दौरान राज्य में औसत 590.8 मिमी के मुकाबले 845.2 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश सरायकेला-खरसावां में 1088 मिमी और लातेहार में 1031 मिमी हुई। रांची में 1034.8 मिमी व कोडरमा में 688.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसमें पाकुड़ में 592 मिमी और लोहरदगा में 639.2 मिमी बारिश शामिल है। पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, बोकारो, चतरा और गढ़वा जैसे जिलों में भी सामान्य से काफी अधिक वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *