मोर्चा के अध्यक्ष रंजन कुमार मेहता ने बताया कि हुसैनाबाद नगर पंचायत के भ्रष्ट पदाधिकारी हुसैनाबाद को लूट का अड्डा बना लिये हैं। नगर पंचायत के विकास के नाम पर करोड़ों की लूट हो रही है। आम जनता मूलभुत सुविधाओं से वंचित है।
उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड की सड़क निर्माण का शिलान्यास वर्ष 2022 के सितंबर माह में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी सहित कुछ वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से किया था। घटिया सड़क निर्माण की आम लोगों की शिकायत को नज़रअंदाज़ कर अधिकारियों ने गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण कराया, जो बनने के साथ ही उखड़ने लगी और स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि जांच कर भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण करने की जरूरत बताई है।
इस सड़क से हजारों विद्यार्थियों और लाखों यात्रियों का आवागमन होता है, जिन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे शहर की छवि भी धुमिल हो रही है।
विरोध प्रदर्शन में मोर्चा के सदस्य अधिवक्ता विवेक कुमार, ब्रजेश कुमार मेहता, नवीन कुमार, चंचल कुमार, विशाल कुमार, संजीत कुमार, चंद्रेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।