रिम्स के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर और रिम्स के ही पारामेडिकल छात्र के बीच रविवार देर रात झड़प हो गई। इसके बाद पारामेडिकल छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे इंटर्न डॉक्टर द्वारा पीटा गया है। सोमवार सुबह से ही पारामेडिकल के सभी छात्र-छात्रा रिम्स स्टेडियम के सामने जमे थे। सभी ने कार्य बहिष्कार कर दिया था। उनकी मांग थी कि इंटर्न पर प्रबंधन कार्रवाई करें, मारपीट करने वाले इंटर्न को छह माह के लिए सस्पेंड करे। लेकिन सोमवार को इस संबंध में प्रबंधन ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नही दी। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स ने मंगलवार तक मांग पूरी नही होने पर हड़ताल में जाने की बात कही है। पारामेडिकल के छात्र ने बताया कि रविवार देर रात एक इंटर्न डॉक्टर ने एक रोगी की ईसीजी करने की बात कही। इसपर स्टूडेंट ने कहा कि मैं आईसीयू टेक्नीशियन हूं, ईसीजी जांच ईसीजी टेक्नीशियन करेंगे। इसपर इंटर्न ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। पहले कॉलर पकड़ा, जिसके बाद मामला बढ़ने पर उन्होंने मारपीट की। छात्र ने कहा कि जब वह खुद का सीटी स्कैन कराने जाने लगा तो वहां भी डॉक्टर ने आकर मारपीट की। छात्रों ने कहा कि मंगलवार को निदेशक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग रखेंगे, मांग पूरी नही होने पर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। पारामेडिकल छात्रों के कार्य बहिष्कार से हुई परेशानी, ओटी में भी काम बाधित सोमवार को भी रिम्स पारामेडिकल कॉलेज के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं ने कार्य बहिष्कार किया। सभी रिम्स स्टेडियम के समक्ष धरने पर डटें रहें। इनके काम में नही रहने के कारण सोमवार को इमरजेंसी से लेकर विभिन्न विभागों में काफी परेशानी हुई। ओटी असिस्टेंट के ड्यूटी में रहने के कारण ओटी में भी काम बाधित हुआ। ओटी के बाद इनके द्वारा ही ओटी को फ्यूमिगेट किया जाता है, यह भी नही हो सका। मंगलवार से हड़ताल में जाने के बाद और परेशानी बढ़ेगी।
एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों ने पारामेडिकल छात्र को पीटा, हड़ताल की दी है चेतावनी
