कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के चमारो गांव में पैसों की लेनदेन को लेकर एक हाइवा चालक पर हमला किया गया। घायल की पहचान बच्छेडीह गांव के 42 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। सुरेंद्र यादव विभिन्न क्रेशरों पर अपने हाइवा से पत्थर की ढुलाई करता है। वह चमारो स्थित क्लस्टर मियां के क्रेशर से की गई ढुलाई का बकाया पैसा लेने गया था। इसी दौरान संजय यादव और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। संजय यादव ने सुरेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से वार किया। सुरेंद्र किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी संजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोडरमा में पैसे के विवाद में हमला:हाइवा चालक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार, रिम्स रेफर; आरोपी हिरासत में
