लातेहार में राहुल दुबे गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार:कोल साइडिंग में गोलीबारी और आगजनी में रहे हैं शामिल, 2 पिस्टल और कारतूस बरामद

लातेहार में राहुल दुबे गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार:कोल साइडिंग में गोलीबारी और आगजनी में रहे हैं शामिल, 2 पिस्टल और कारतूस बरामद

लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बालूमाथ के चमातू बाईपास सड़क के किनारे जंगल से की गई है। ये सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अपराधी बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी, बारियातु थाना के फुलबसिया साइडिंग और चंदवा थाना के टोरी साइडिंग में हुई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे। लेवी नहीं मिलने के कारण एक बार फिर से घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। बोतल में बंद दो लीटर पेट्रोल बरामद पुलिस ने उनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्तौल, 7.62 एमएम का एक पिस्तौल आठ कारतूस, 5 मोबाइल फोन और एक बोतल में बंद दो लीटर पेट्रोल बरामद किया है। यह जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि राहुल दुबे के कहने पर सभी अपराधियों ने लेवी को लेकर साइडिंग पर गोलीबारी व आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। मोबाइल फोन में विशेष ऐप इंस्टॉल मिला पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर विभिन्न जिलों में छापेमारी कर इन अपराधियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के मोबाइल फोन में विशेष ऐप इंस्टॉल मिला, जिसमें राहुल दुबे और गैंग के अन्य सदस्यों के बीच बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा, सुधीर लोहरा, उपेंद्र ठाकुर (तीनों बारीडीह,पोचरा लातेहार), शंकर महतो (सयाल,केरेडारी,हजारीबाग) सोनू पासवान (चपरी, बरवाडीह), रौशन कुमार (कजरी खुर्द,वैशाली बिहार), प्रभात यादव (बिदरा,पिपराटांड़,पलामू),मुकेश यादव (तितलंगी,पिपराटांड़ ,पलामू) शामिल हैं। गिरफ्तार उपेंद्र ठाकुर, रोशन कुमार को छोड़ सभी पांच अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इन लोगों पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मालूम हो की 3 अगस्त को भी राहुल दुबे गैंग के 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *