सेना की गाड़ी की टक्कर से फर्नीचर कारोबारी की मौत:बाइक सवार दो अन्य युवक घायल, घटना के विरोध में टायर फूंककर ढाई घंटे तक प्रदर्शन

सेना की गाड़ी की टक्कर से फर्नीचर कारोबारी की मौत:बाइक सवार दो अन्य युवक घायल, घटना के विरोध में टायर फूंककर ढाई घंटे तक प्रदर्शन

पूर्णिया में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां सेना की गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर मटिया चौक के पास हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 131ए पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क पर टायर फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग जाम रहा। इससे मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुर मटिया निवासी मोहम्मद अबुल के बेटे मोहम्मद जावेद 35 के रूप में हुई है। कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रहा था सेना का ट्रक घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मोहम्मद अबुल ने बताया कि उनका बेटा मोहम्मद जावेद रोजाना की तरह अपनी फर्नीचर और वेल्डिंग दुकान खोलने आगाटोला जा रहा था। बाइक पर तीन लोग सवार थे। मटिया चौक से अपने दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, कि तभी कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही सेना की गाड़ी ने जोरदार टक्कर दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही फर्नीचर कारोबारी की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच 131ए पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हादसे से आक्रोशित लोगों सड़क पर टायर फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग जाम रहा। इससे मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और भीषण जाम की समस्या पैदा हो गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्णिया पूर्व सीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को समझाया जा सका। जिसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और फिर मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त कराया जा सका। घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *