‘विधानसभा चुनाव से पहले होगी TRE 4 की परीक्षा’:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोले- STET अभ्यर्थियों की मांगों पर जल्द फैसला आएगा

‘विधानसभा चुनाव से पहले होगी TRE 4 की परीक्षा’:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोले- STET अभ्यर्थियों की मांगों पर जल्द फैसला आएगा

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में होने वाली अगली शिक्षक भर्ती परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि TRE 5 की परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कराई जाएगी। जबकि, TRE 4 की परीक्षा विधानसभा चुनाव से पहले ही आयोजित करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस बारे में विस्तृत योजना बना कर जल्द घोषणा करेगा ताकि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके। STET अभ्यर्थियों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया शिक्षा मंत्री ने STET अभ्यर्थियों के आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत हो चुकी है। उनकी सभी बातों को गंभीरता से सुना गया है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले में कोई ठोस निर्णय लेगी, ताकि अभ्यर्थियों की समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके। राहुल गांधी की यात्रा पर बयान राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यात्रा करना उनका अधिकार है और लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने की आजादी है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि इस यात्रा का राज्य सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देने का काम किया है। महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है और आरक्षण के प्रावधानों को भी मजबूती से लागू किया गया है। कानून अपना काम करेगी नवादा में प्रधानमंत्री के पोस्टर फाड़ने की घटना को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना वास्तव में हुई है तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *