आनंद विहार से दरभंगा जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस (15558) में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में दहशत फैल गई। इटावा आउटर पर रामनगर फाटक (मैनपुरी) के पास ट्रेन को रोकना पड़ा। अचानक अफरा-तफरी मच गई और यात्री कोच से बाहर निकल आए। मंगलवार शाम आनंद विहार से दरभंगा जा रही 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस के एस-2 कोच में धुआं निकलते ही फायर सेफ्टी अलार्म बज गया। जिसे सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों, जीआरपी-आरपीएफ स्टाफ की जांच में कोच में सिगरेट पीने से अलार्म बजने की बात सामने आई। इस दौरान ट्रेन के एस-2 और एस-3 कोच के बीच में बने शौचालय के पास से तेज धुआं उठा। रेलवे स्टाफ ने डस्टबिन में लगी आग तुरंत बुझाया। ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही। फिर इटावा स्टेशन लाकर आरपीएफ और अधिकारियों ने सभी कोचों की गहन जांच की। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में देश के दूसरे सबसे लंबे पुल पर हादसा, ट्रक को लादते वक्त बैलेंस बिगड़ा प्रयागराज में गंगा नदी पर बन रहे देश के दूसरे सबसे लंबे पुल पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रक को शिप पर लादा जा रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ट्रक भरभराकर गिर गए। ये नजारा देखकर कर्मी चिल्लाते हुए वहां से भागे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गंगा पर बन रहे पुल के लिए कॉन्क्रीट स्ट्रक्चर अलग से तैयार हो रहे हैं। यह बहुत ही वजनी होते हैं। क्रेन के जरिए स्ट्रक्चरों को पहले कंटेनर पर लादा जाता है। फिर उसे पानी पर बने अस्थाई पुल तक लाकर कारगो शिप पर लादते हैं। ताकि आधे तैयार हुए निर्माणाधीन पुल तक ले जाएं। जहां स्ट्रक्चर फिट होना है। इसी दौरान जब कंटेनर शिप के पास पहुंचा तो बैलेंस बिगड़ा और स्ट्रक्चर और कंटेनर पलट गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोमवार देर शाम का है। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में लाश के टुकड़े कर साड़ी में लपेटकर फेंकी लाश प्रयागराज में लाश को साड़ी में लपेटकर नाले में फेंक दिया गया। एक युवक स्कूटी से पहुंचा था। वह बड़ा बैग लिए था। उसने बैग से लपेटे गए शवों के टुकड़ों को निकाला फिर फेंक दिया। इसी बीच एक महिला ने देख लिया। वह पूछने लगी कि क्या फेंक रहे हो? इस पर युवक जल्दी से निकलकर भाग निकला। महिला ने गांव वालों को सूचना दी। लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद पुलिस टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने सैंपल भरे। घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि लाश के दोनों हाथ और पैर काटे गए थे। सिर नहीं मिला। लाश देखकर कर लग रहा है कि युवक की है, जिसकी उम्र 18 के आसपास है। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि स्कूटी से जो युवक आया था, वह मोटे शरीर का था। सफेद टीशर्ट और लोअर पहने हुए था। ये मामला मंगलवार का है। यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र में हाईटेक सिटी के पास लाश लिपटी हुई मिली। पढ़ें पूरी खबर गोरखपुर में राज्यपाल बोलीं- छात्रों आपके भीतर भी मोदी ‘आप सबके भीतर हजारों मोदी हैं। अपने अंदर की क्षमता पहचानिए और जिम्मेदारी उठाइए। सोना मत मांगिए। जिंदगी मेहनत से बनती है, मांगने से नहीं। जीवन में केवल धन को ही महत्व न दें, बल्कि संस्कार और मूल्यों को ध्यान में रखकर निर्णय लें।’ यह बात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहीं। उन्होंने कहा- युवा देश के कर्णधार हैं। उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्र को आगे बढ़ाना है। उन्होंने स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि जिन्हें मेडल नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में 45 लोगों को मेडल दिए। छात्रों से कहा- भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी आप पर है। पढ़ें पूरी खबर अमेठी में केमिकल टैंक में वेल्डिंग के दौरान लगी आग, 4 मजदूर झुलसे; लखनऊ रेफर अमेठी में मंगलवार शाम केमिकल से भरे टैंक पर वेल्डिंग के दौरान आग लग गई। तेज धमाके के साथ गर्म रासायनिक पदार्थ बाहर निकल पड़ा। इसकी चपेट में आने से 4 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। साथी श्रमिकों ने किसी तरह बिजली सप्लाई बंद कर बालू डालकर आग पर काबू पाया। मामला कमरौली औद्योगिक क्षेत्र में जय माता वैष्णव देवी (जेएमवीडी) इंडस्ट्रीज का है। घायल मजदूर जयप्रकाश (50), अशोक (48), संतोष (50), रामअवध (52) को तुरंत एंबुलेंस से जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जयप्रकाश, अशोक और संतोष की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रामअवध का इलाज जगदीशपुर में जारी है। पढ़ें पूरी खबर… 5 IPS का ट्रांसफर, बशाल DG होमगार्ड बने, जयनारायण को पावर कार्पोरेशन का जिम्मा योगी सरकार ने 5 सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। डीजी पावर कॉरपोरेशन एमके बशाल को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई। एमके बशाल लंबे समय से पावर कार्पोरेशन में तैनात थे। जबकि बीके मौर्य के रिटायरमेंट के बाद से होमगार्ड में डीजी का पद खाली था। बशाल की जगह पीटीसी सीतापुर में तैनात जय नारायण सिंह को पावर कार्पोरेशन का एडीजी बनाया है। जय नारायण सिंह लंबे समय से साइड पोस्टिंग में हैं। ये इनके लिए ब्रेकथ्रू माना जा रहा है। आनंद स्वरुप के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण खाली हुए एडीजी पीएचक्यू पद पर प्रशांत कुमार की तैनाती की गई। प्रशांत कुमार फिलहाल एडीजी प्रशासन का काम देख रहे हैं। पीएसी मुख्यालय में तैनात उपेंद्र अग्रवाल को इंटेलिजेंस में आईजी के पद पर भेजा गया है। इंटेलिजेंस में भगवान स्वरूप के प्रमोशन के बाद से आईजी का पद खाली पड़ा था। वेटिंग में चल रहे सतेंद्र कुमार को पीएसी आगरा में डीआईजी के पद पर भेजा गया। सतेंद्र कुमार को बीते जुलाई महीने में मेरठ पीटीसी से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में अटैच किया था। पीएसी आगरा अनुभाग का पद पहले पूनम के पास था। 23 जुलाई को उन्हें पीटीसी मेरठ भेज दिया गया था, जहां बड़ी संख्या में भर्ती हुई महिलाओं की ट्रेनिंग चल रही है। अब पीएसी आगरा में सतेंद्र कुमार की तैनाती की गई है। पढ़िए पूरी खबर देखिए लिस्ट कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का ट्रांसफर; केंद्र में डीआईसी के MD बने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का सोमवार रात को केंद्र सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन मंत्रालय के प्रबंध निदेशक एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात किया है। यूपी सरकार 1994 बैच के IPS अखिल कुमार को जल्द एनओसी के साथ कार्यमुक्त कर देगी। इस प्रक्रिया में माना जा रहा है कि अभी एक महीने तक का समय लग सकता है। बता दें पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जमीनों पर कब्जे, रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में कथित पत्रकारों, वकीलों के खिलाफ अभियान चलाया। एसआईटी बनाकर कार्रवाई की गई। वर्तमान में ऑपरेशन महाकाल में अब तक कई बड़ी कार्रवाइयां हो चुकी हैं। पढ़िए पूरी खबर शादीशुदा होने पर पेंशन नहीं रोक सकते; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- मृत रेलकर्मी के दिव्यांग बेटे को हक है, अयोग्य वाली याचिका खारिज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रेलवे विभाग के एक मृतक कर्मचारी के नेत्रहीन पुत्र के पारिवारिक पेंशन दावे पर पुनर्विचार का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि मात्र विवाहित होने के कारण शत-प्रतिशत दिव्यांग पुत्र को पारिवारिक पेंशन के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट के समक्ष रिट याचिका उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी जिसके तहत केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, इलाहाबाद ने याचिकाकर्ता द्वारा दायर मूल आवेदन को खारिज कर दिया था। जिसमें उसे पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के आदेश को चुनौती दी गई थी। पढ़िए पूरी खबर बैंक मैनेजर ने फर्जी बॉन्ड बनवाकर 7 लाख हड़पे; HDFC की रथयात्रा शाखा में कस्टमर से धोखा, आरोपी पर पहले से 6 केस वाराणसी में बैंक खाताधारक को गलत जानकारी देकर गुमराह करने और 7 लाख रुपए निकलवाकर फर्जी बॉन्ड तैयार करने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े का आरोप बैंक के जूनियर मैनेजर पर लगा है। पीड़ित की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शशांक कक्कड़ के खिलाफ अब तक कुल 6 मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैंक से सभी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर 6 करोड़ का राजस्व नुकसान; नौकरी के लिए दिए दस्तावेज का यूज किया, 30 करोड़ का दिखाया कारोबार नोएडा में फर्जी सेल कंपनी बनाकर सरकार को 6.42 करोड़ रुपए राजस्व की नुकसान पहुंचाया। स्टेट जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर महेंद्र चौधरी ने इस मामले में फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज की है। शिकायत के आधार पर वाहिद हुसैन, इरशाद अली और राधे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कंपनी हनुमंत टेक्नो सोलर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 2022 में जीएसटी पर रजिस्टर्ड की गई थी। जांच में सामने आया कि दिए गए पते पर न तो कोई दफ्तर था और न ही कोई गतिविधि। नोटिस भेजे जाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि किस तरह यह फर्जी कंपनी बनाई गई। पढ़िए पूरी खबर DM कुशीनगर को अवमानना का नोटिस; हाईकोर्ट ने कहा- आदेश का पालन करें या 9 अक्टूबर को अदालत में हाजिर हों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि 27 मई 2025 के आदेश का पालन करें या सात अक्तूबर 2025 को अदालत में हाजिर हों। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने मनोहर गुप्ता की अवमानना अर्जी पर दिया। याची ने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। आवेदन पर डीएम की ओर से कोई फैसला नहीं लिए जाने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने 27 मई 2025 के आदेश से याची के आवेदन पर छह सप्ताह में फैसला लेने के लिए डीएम को आदेश दिया था। पढ़िए पूरी खबर फर्रुखाबाद में एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत, बहू को देखने जा रही बुआ बस से गिरी; डिलीवरी के दौरान मां-बेटे की भी गई जान फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद, शास्त्री नगर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इमरान की पत्नी मुस्कान की डिलीवरी बघार स्थित एक अस्पताल में होनी थी। उनकी 50 वर्षीय बुआ सुनीता उन्हें देखने के लिए मोहम्मदाबाद से रोडवेज बस द्वारा बघार रवाना हुईं। बस से उतरते समय सुनीता अचानक गिर गईं और सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। बुआ सुनीता की मौत के बाद बहु मुस्कान ने अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। यहां एक नवजात मृत पैदा हुआ और डिलीवरी के तुरंत बाद मुस्कान ने भी दम तोड़ दिया। एक ही दिन में तीन मौतों ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। पूरी खबर पढ़िए झांसी में ट्रेन से गिरकर लेबर ठेकेदार की मौत; ललितपुर से आगरा जा रहा था, 4 दिन पहले ही पत्नी-बच्चों से मिलने आया था झांसी में ट्रेन से गिरकर लेबर ठेकेदार की मौत हो गई। वह ललितपुर के तालबेहट से ट्रेन में सवार होकर आगरा साइट पर जा रहा था। रास्ते में ट्रेन से गिर गया। पुलिस घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर आई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के खजराहा रेलवे स्टेशन के पास का है। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:इटावा में अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच में उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़
