बिहार के गया में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा केवल वोट और सत्ता पाने के लिए है। हुसैन ने कहा कि यात्रा में सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता ही शामिल हो रहे हैं। उन्होंने राजद नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बारिश का बहाना बना रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। कांग्रेस पर ईवीएम को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया प्रवक्ता ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने और पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए करने से विपक्ष परेशान है। उन्होंने लोगों से 22 अगस्त को बोधगया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। हुसैन ने कांग्रेस पर ईवीएम को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जीत पर ईवीएम अच्छी और हार पर खराब लगती है। उन्होंने याद दिलाया कि बिहार में 15 साल के जंगल राज में कांग्रेस भी भागीदार थी। शाहनवाज बोले- राहुल गांधी इलेक्शन कमीशन को टारगेट कर रहे राहुल गांधी इलेक्शन कमीशन को भी टारगेट बनाने का काम कर रहे हैं, जो बिल्कुल अच्छी नहीं है। इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को सत्य के साथ जवाब दे दिया है, तो राहुल गांधी को माफी मांग लेनी चाहिए, लेकिन राहुल गांधी भम पैदा कर रहे हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव चुनाव का बहिष्कार करने की बात करते हैं, लेकिन यह जो यात्रा कर रहे हैं, वह वोट की लालच और सत्ता अधिकार के लिए कर रहे। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप लोग को जान ही रहे हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार काम करके किस तरह से दिखाया है। एनडीए एकजुट है और बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और हम लोग 200 से ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं। उन्होंने एनडीए की सरकार में विकास का किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। विपक्षी भीड़ इकट्ठा करके भ्रम पैदा करने का काम कर रहा है। यह वोट अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि सत्ता अधिकार यात्रा है, इसे बिहार के लोगों को बचाने की जरूरत है।
‘राहुल-तेजस्वी की यात्रा वोट और सत्ता की लालच’:शाहनवाज हुसैन बोले- विपक्षी भीड़ इकट्ठा करके भ्रम पैदा करने का काम कर रहा है
