पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के सोनालिका नगर में हुई लुट के मामले में पटना पुलिस ने खुलासा किया है। सिटी मॉल के कर्मी से पिस्टल के बल पर कलेक्शन के 6 लाख 36 हजार 929 रुपए, मोबाइल और स्कूटी की लुट की गई थी। 7 गिरफ्तार, 4 पर पहले से दर्ज हैं मामले दो सहकर्मियों ने भी बदमाशों का साथ दिया था। मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से 4 के पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं। 5 दिनों में खुलासा पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इस घटना में पीड़ित के दो साथी भी शामिल थे। उन्होंने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी थी। फिर सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना में उपयोग की गई बाईक, एक देशी पिस्टल, लुटी गई स्कूटी, 1 लाख 64 हजार 300 रुपए बरामद किए गए हैं। घटना के बाद लुट के रुपए बैंक में जमा करा दिए थे, उसे भी सीज किया गया है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पटना सिटी SDPO 2 डॉक्टर गौरव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। महज 5 दिनों में इस कांड का खुलासा कर लिया गया है। कलेक्शन के रुपए जमा कराने बैंक जा रहा था कर्मी घटना वाले दिन मॉल का कर्मी स्कूटी से कलेक्शन के रुपए कुम्हरार स्थित HDFC की शाखा में जमा करने जा रहा था। गोदाम से महज 200 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने रोककर लुट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना पीड़ित के सहकर्मियों ने ही की थी।
7 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 6.36 लाख:4 पर पहले से दर्ज हैं मामले, सभी गिरफ्तार, पीड़ित के दो साथियों ने बदमाशों को दी थी जानकारी
