गोरखपुर में मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन और आप नेता हॉस्पिटल के बाहर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उनको समझाने लगे, लेकिन नहीं माने। इस पर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने लगी। यह देख आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पत्थर लगने से एसएचओ शशिभूषण राय का सिर फट गया। तत्काल उसी हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया। पुलिस ने बल का प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद आप नेता के शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घटना मंगलवार दोपहर 1 बजे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल की है। 3 तस्वीरें देखिए अब जानिए क्या था मामला बकाया मांगने पर आप नेता पर हुआ था जानलेवा हमला
गोरखनाथ क्षेत्र में रामपुर नयागांव निवासी आप नेता कुंजबिहारी निषाद पुत्र राम चंद्र निषाद बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी थे। वह वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़े थे। मोहल्ले के अभिषेक पांडेय ने कुंजबिहारी की दुकान से बालू और गिट्टी खरीदा था। 50 हजार रुपए उधार था। 23 अगस्त को कुंजबिहारी अपने साले हेमंत निषाद (25) के साथ अभिषेक के घर 50 हजार रुपए मांगने गए थे। इस दौरान अभिषेक ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर कुंजबिहारी और उनके साले पर हमला बोल दिया। सरिया , पटरा और हथियार से दोनों को पीटा। कुंजबिहारी और उनका साला गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को घर से 200 मीटर दूर मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। घायल कुंजबिहारी की तहरीर पर गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था। कुंजबिहारी के बड़े भाई मनोज ने बताया कि आज सुबह करीब 11:30 बजे डॉक्टरों ने कुंजबिहारी को मृत घोषित कर दिया। कहा- इनका ब्रेन डेड हो गया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में मोहल्ले लोग मेरीगोल्ड हॉस्पिटल पहुंच गए। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हॉस्पिटल में की तोड़फोड़
आम आदमी पार्टी के नेता भी वहां पहुंच गए। नाराज भीड़ ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर गोरखनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भारी संख्या लोगों की भीड़ को संभालने के लिए PAC बुलानी पड़ी। करीब 1:30 बजे तक हॉस्पिटल के सामने सड़क पर जाम लगाकर लोग हंगामा करते रहे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लाठियां फटकारी। इससे लोग भड़क गए, पुलिस पर ईंट-पत्थर और नारियल के गोले बरसाने लगे। गोरखनाथ एसएचओ का सिर फटा
पत्थर लगने से गोरखनाथ एसएचओ शशिभूषण राय का सिर फट गया। प्रदर्शन कर रहे लोग चप्पल जूता छोड़कर भागे। घटना की सूचना पर अधिकारी भी पहुंचे। परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया- मेरा भाई अपने साले के साथ बकाया पैसे मांगने गया था। वहां पर लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद अस्पताल लेकर आए तो 4 घंटे तक इलाज नहीं किया गया। हम लोग चाहते हैं कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले। उनको गिरफ्तार किया जाए। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया… हॉस्पिटल में मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे थे। उन्हें समझाकर शांत कराया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुंजबिहारी पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की तलाश चल रही है, बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। ————————– ये खबर भी पढ़ें… 34 साल के युवक की 7 सेकंड में मौत, VIDEO:मथुरा में कार खड़ी कर गेट से निकलते ही गिरे, फिर उठे नहीं मथुरा में 34 साल के युवक की महज 7 सेकंड में मौत हो गई। वह आगरा से मथुरा कार छोड़ने आया था। कार को घर में पार्क किया। जैसे ही गेट से बाहर निकला, उसे चक्कर आया और जमीन पर गिर पड़े। फिर उठे नहीं। पढ़ें पूरी खबर…
गोरखपुर में आप नेता की मौत पर पथराव-बवाल:SHO का सिर फटा, पुलिसकर्मी टांगकर ले गए, पुलिस से कार्यकर्ता भिड़े
