भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देशव्यापी स्तर पर मनाने की योजना बनाई है। पार्टी 10 से 14 अगस्त तक देश के प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के संसद में दिए गए भाषणों का प्रचार किया जाएगा। कार्यक्रम में 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यात्रा में सुरक्षा बलों, शहीदों और भारतीय रक्षा उपकरणों की जानकारी वाले प्लेकार्ड प्रदर्शित किए जाएंगे। स्वतंत्रता संग्राम और युद्ध स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पार्टी शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों का विशेष सम्मान करेगी। सीमा चौकियों पर अनुमति प्राप्त कर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों में एक संयोजक और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर महासचिव सुनील बंसल को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिनिधित्व किया था।
अरवल में भाजपा मनाएगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता:10-14 अगस्त तक होगी तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान के साथ शहीद जवानों का होगा सम्मान
