मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग (एनएच-22) पर रविवार को सकरी-सरैया नहर चौक पर गांव के वृद्ध बैद्यनाथ राय की बस की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि सकरी सरैया निवासी बैद्यनाथ राय चौक से होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटना की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने उन्हें कुचल डाला। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 को जाम कर दिया। पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर चौक पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस की स्थायी तैनाती की जरूरत है। उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं होगा, तब तक हादसे होते रहेंगे।
मुजफ्फरपुर में बस ने वृद्ध को रौंदा, मौत:घर लौट रहे थे, पटना से आ रही गाड़ी ने मार दी टक्कर; आरोपी चालक फरार
