मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में छठियार कार्यक्रम के दौरान युवकों द्वारा अवैध हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में युवक भोजपुरी गाने ‘आज तोहरे चलते गोली’ पर मंच पर हथियार लहराते और मुंह में पैसे दबाए हुए दिख रहे हैं। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी। वीडियो वायरल होने के बाद बिस्फी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कड़ी निगरानी रखने की मांग मधुबनी में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में भी एक कार्यक्रम के दौरान युवकों द्वारा मंच पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक आयोजनों का चलन बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस वीडियो का विश्लेषण कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
मधुबनी में छठियार कार्यक्रम के बीच हथियार लहराने का VIDEO:भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा था बदमाश, पुलिस ने शुरू की जांच
