Bihar Train News: बिहार में इस रूट पर 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, सीट के लिए मारामारी से मिलेगा छुटकारा

Bihar Train News: बिहार में इस रूट पर 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, सीट के लिए मारामारी से मिलेगा छुटकारा

Bihar Train News: बिहार में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ गई है. पटना-गया रूट पर 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद पटना-गया रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को अब सीट के लिए झंझट नहीं झेलना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल की तरफ से 10 नवंबर तक पटना-गया रूट पर 10 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. लेकिन, 10 में से फिलहाल 6 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

30 हजार यात्री हर रोज कर सकेंगे सफर

दानापुर रेल मंडल के अधिकारी की माने तो, यात्रियों के भीड़ को देखते हुए ट्रेन नंबर 03656/03655 गया-पटना, 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया और ट्रेन नंबर 03668/03667 गया-पटना ट्रेन की परिचालन शुरू कर दिया गया है. यह सभी ट्रेनें हर रोज चलेंगी. 6 स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से हर रोज लगभग 30 हजार यात्री सफर कर सकेंगे.

30 सितंबर तक चलेंगी ट्रेनें

इसके अलावा पटना के परसा, पुनपुन, डुमरी, पोटही, मसौढ़ी, धनरूआ, जहानाबाद और गयाजी जिले के करीब 50 हजार रेलवे यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. सभी 6 ट्रेन 30 सितंबर तक चलाए जायेंगे. वहीं, 4 अन्य स्पेशल ट्रेनें नवंबर तक चलेगी. दरअसल, 4 अन्य स्पेशल ट्रेनों के लिए सर्वे किया जा रहा है. जिसके बाद ही अगस्त से 4 और स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

की जा रही है मॉनिटरिंग

इधर, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के मुताबिक, पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन से गयाजी के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. आगे अगर जरूरत पड़ी तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यात्रियों की संख्या घट रही है कि बढ़ रही है, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

पर्व में बढ़ जाती है भीड़भाड़ की समस्या

वहीं, बिहार में दशहरा-दिवाली-छठ जैसे पर्व कुछ ही महीनों में आने वाले हैं. इस दौरान ट्रेनों में भीड़भाड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लोगों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता है. अगर किसी को टिकट मिलता भी है तो अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे का यह फैसला बेहद जरूरी माना जा रहा है.

Also Read: President House Dinner Invitation: बिहार की सविता देवी राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, पीएम संग एक ही मेज पर बैठेंगी

The post Bihar Train News: बिहार में इस रूट पर 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, सीट के लिए मारामारी से मिलेगा छुटकारा appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *