सुपौल में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या:अररिया से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने किया वार, माता-पिता का इकलौता बेटा था

सुपौल में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या:अररिया से घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने किया वार, माता-पिता का इकलौता बेटा था

सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बघेली-कुपाड़ी मोड़ के पास एनएच-327 ई मुख्य मार्ग पर हुई, जब युवक बाइक से घर लौट रहा था। अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। काम खत्म कर लौट रहा था घर मृतक की पहचान कोरियापट्टी गांव निवासी भागवत पासवान के पुत्र 32 वर्षीय सुबोध पासवान के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, सुबोध अररिया में एक कुरकुरे फैक्ट्री में सेल्समैन के रूप में काम करता था। गुरुवार देर रात वह ड्यूटी खत्म कर अररिया से अपने घर लौट रहा था, तभी बघेली-कुपाड़ी मोड़ के पास बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित गोली लगते ही सुबोध सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे अनुमंडलीय अस्पताल, जदिया ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार और जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सुबोध अपने परिवार का इकलौता भाई था। घर में पत्नी, एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में गम और गुस्से का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल ग्रामीणों का कहना है कि देर रात मुख्य मार्ग पर इस तरह की वारदात होना पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों में भय का माहौल है और पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पुलिस ने कहा – मामले की जांच जारी एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *