दरभंगा पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सिमरी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम बिठौली निवासी मनोज सदा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 123 पीस पाइवन स्पास प्लस टैबलेट बरामद की हैं। ये सभी टैबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a)/29 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम आरोपी के अन्य संबंधों का भी पता लगा रही है। रामचंद्र सदा के पुत्र मनोज की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दरभंगा पुलिस पहले भी नशीली दवाओं के खिलाफ कई सफल अभियान चला चुकी है।
दरभंगा में नशीली दवाओं का भंडाफोड़:प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
