सहरसा शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। बंगाली बाजार स्थित समपार संख्या-31 पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य 15 से 20 सितंबर के बीच शुरू होने जा रहा है। भाजपा विधायक डॉ. आलोक रंजन ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी। टेंडर प्रक्रिया पूरी, अब ठेका एक कंपनी को आरओबी निर्माण के लिए कुल 10 संवेदकों ने टेंडर दाखिल किया था। इनमें से 5 को रद्द कर दिया गया, जबकि शेष 5 कंपनियों पर विचार जारी है। विधायक ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कार्यकारी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति विधायक आलोक रंजन ने कहा कि आरओबी न होने से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। आरओबी निर्माण के बाद शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा। अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन सख्त परियोजना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। कई लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया है। विधायक ने कहा कि इस काम में आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। डॉ. आलोक रंजन ने भरोसा जताया कि निर्धारित समय सीमा में परियोजना पूरी होगी। उन्होंने कहा कि आरओबी बनने से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि शहर की सुरुचि और सुंदरता में भी बढ़ोतरी होगी।
सहरसा में आरओबी निर्माण का इंतजार खत्म:15 सितंबर से शुरू होगा काम, 5 संवेदकों में से एक को मिलेगा ठेका
