रक्षाबंधन के मौके पर मधुबनी में एक भावनात्मक नज़ारा देखने को मिला। शुक्रवार को एक निजी स्कूल की छात्राएं समाहरणालय पहुंचीं और जिलाधिकारी आनंद शर्मा की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। छात्राओं ने इस अवसर पर अपने हाथों से बनाई महात्मा गांधी की पेंटिंग भी डीएम को भेंट की। पेंटिंग पाकर डीएम आनंद शर्मा भावुक हो गए और बच्चियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। बच्चों से बातचीत, सपनों और पढ़ाई पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बच्चियों से उनके सपनों, पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि “बच्चियों का यह प्रेम और सम्मान मेरे लिए अविस्मरणीय है। यह सिर्फ राखी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है जिसे निभाना मेरा कर्तव्य है।” डीएम ने बच्चियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने की प्रेरणा दी। प्रशासन-जनता के रिश्ते का प्रतीक समाहरणालय परिसर में हुए इस आयोजन ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। रक्षाबंधन का यह अनोखा कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच विश्वास, प्रेम और सहयोग का प्रतीक बनकर सामने आया।
मधुबनी में छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी:स्कूली बच्चियों ने दी दीर्घायु की शुभकामनाएं, भेंट किया गांधीजी की पेंटिंग
