बांका में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,मौत:बेटा बोला-घर से रजौन बाजार जा रहे थे, अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान

बांका में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,मौत:बेटा बोला-घर से रजौन बाजार जा रहे थे, अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान

बांका के रजौन थाना क्षेत्र में महादेवपुर नहर के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चैनपुर गांव निवासी किसान राकेश कुमार राव(43) के मौत हो गई। मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि उनके पिता बाइक से रजौन बाजार जा रहे थे। तभी महादेवपुर नहर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राकेश कुमार को गंभीर हालत में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पत्नी नीतू देवी, बेटे शिवम कुमार और पुत्री समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे। घटना के बाद पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खेती-बाड़ी कर चलाते थे परिवार ग्रामीणों के मुताबिक, राकेश कुमार राव ट्रैक्टर चलाकर खेती-बाड़ी करते थे। वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना की सूचना के बाद रजौन पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है। जांच के बाद होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *