नेपाल में 23 से 25 मई तक आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय मयूर कप कराटे प्रतियोगिता में बिहार के जमुई के पिंटू यादव ने कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ राज्य, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में आठ देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पिंटू की इस सफलता पर जिले में खुशी का माहौल है। पिंटू यादव कराटे के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे वर्तमान में पटना स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डायनामिक मार्शियल आर्ट्स’ में प्रशिक्षण ले रहे हैं। पिंटू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार से कुल 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से आठ खिलाड़ियों ने पदक जीते। पिंटू ने कांस्य पदक अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया। तीन साल की मेहनत का नतीजा बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पिंटू यादव को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने उन्हें शाबाशी दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान प्राप्त करने के बाद पिंटू ने कहा, “यह पदक मेरी तीन साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है।” ‘गोल्ड लाओ, नौकरी पाओ’ योजना में कराटे को मिले जगह पिंटू ने राज्य सरकार से मांग की कि जिस तरह अन्य खेलों को ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना का लाभ मिलता है, उसी तरह कराटे को भी इस योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे इस खेल में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश को और अधिक मेडल मिलेंगे। कोच, माता-पिता और संस्था को दिया श्रेय पिंटू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, संस्थान, माता-पिता और अपनी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता और गुरुजन हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे हैं। मैं आने वाले समय में और अधिक मेहनत करूंगा और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगा।”
अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में जमुई के लड़के ने जीता मेडल:नेपाल में हो रहा था प्रोग्राम, घर लौटे मेडलिस्ट बोले-अगला लक्ष्य देश के लिए गोल्ड लाना
