बिहार के पटना में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो युवकों के पास से अवैध शराब बरामद की। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार, शाम के समय वाहन जांच अभियान चल रहा था। इस दौरान बिना हेलमेट जा रहे दो युवकों को रोका गया। पकड़े गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है। अनिल कुमार के पिता का नाम देवी राय और सोनू कुमार के पिता का नाम सुखनंदन राय है। दोनों ग्राम नया टोला देदोर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि बख्तियारपुर प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बख्तियारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
