आयोजित टूर्नामनेट के टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में फाइनल में जेनिथ पब्लिक स्कूल ने सिंगल्स एवं डबल्स दोनों वर्गों में विजय प्राप्त की।टेबल टेनिस सिंगल्स विजेता अंश ठाकुर और डबल्स विजेता लक्ष्य सोनी एवं अंश ठाकुर की जोड़ी रही।
कैरम प्रतियोगिता में शिशु भारती ने पाई वर्ल्ड पर 3-1 पर विजय प्राप्त की।मदनी कृष्णा एवं धीरज शर्मा की जोड़ी जीत दर्ज की। शतरंज प्रतियोगिता में शिशु भारती विजयी रही।शिशु भारती के नारंग, अभिजीत और गोपेश शिशु भारती विजयी रहे।