मोहनिया डाकघर में 5 दिन से ऑनलाइन सेवाएं ठप:कैमूर में IT 2.0 अपग्रेड बना बाधा, रक्षाबंधन से पहले बढ़ी लोगों की परेशानी

मोहनिया डाकघर में 5 दिन से ऑनलाइन सेवाएं ठप:कैमूर में IT 2.0 अपग्रेड बना बाधा, रक्षाबंधन से पहले बढ़ी लोगों की परेशानी

कैमूर के मोहनिया डाकघर में पिछले पांच दिनों से आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर अपग्रेड के चलते सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप हैं। इससे रक्षाबंधन से पहले ग्रामीणों और शहरवासियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। न तो स्पीड पोस्ट हो रही है, न ही रजिस्ट्री और न ही राखियों की डिलीवरी। इस वजह से लोगों की उम्मीदें टूट रही हैं, त्योहार का उल्लास चिंता में बदल रहा है। त्योहार कैसे मनाएं, जब राखी ही न पहुंचे? – स्थानीय रेणु कुमारी, मोहनिया की निवासी, जिनके घर के लिए बोकारो से 30 जुलाई को राखी स्पीड पोस्ट की गई थी, ने बताया –”अब तक कोई अपडेट नहीं मिला। डाकघर वाले कहते हैं – सिस्टम ही नहीं चल रहा। अगर राखी नहीं पहुंची, तो भाई के बिना त्योहार अधूरा रहेगा।” कोर्ट का कागज भेजना है, कर्मचारी कुछ नहीं बताते – विनय कुमार विनय कुमार सिंह, जो उच्च न्यायालय में जरूरी दस्तावेज भेजने आए थे, ने कहा –”हमें दो दिन पहले कहा गया था कि अगले दिन सिस्टम चालू हो जाएगा। लेकिन अब पांच दिन हो गए, न कोई सूचना, न समाधान।” उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारी भी सही जानकारी नहीं दे रहे। पूरे डिवीजन में चल रहा अपग्रेड का काम मोहनिया डाकघर के उप डाकपाल विनोद लाल ने बताया कि –”पूरा सासाराम डाक डिवीजन IT 2.0 अपग्रेड की प्रक्रिया से गुजर रहा है। सिस्टम न तो लॉगिन हो रहा है, न लॉगआउट। फिलहाल सभी कार्य बाधित हैं।” उन्होंने माना कि इससे त्योहार से पहले जनता को काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों और कस्बे के नागरिकों ने डाक विभाग और जिला प्रशासन से अपील की है कि इस तकनीकी समस्या का जल्द समाधान हो ताकि रक्षाबंधन का पर्व समय पर और उल्लास के साथ मनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *