रामगढ़ जिले में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना रजरप्पा क्षेत्र के जनियामारा जंगल की है। मृतक की पहचान गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी 52 वर्षीय मुस्ताक अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हाथियों का झुंड जानिए महाराज जंगल क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। इस दौरान जनियामारा जंगल से गुजर रहे मुस्ताक अंसारी को हाथियों ने देख लिया। हाथियों ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया और कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में खेतों और मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना की सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। मृतक के परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
रामगढ़ में हाथियों के झुंड ने अधेड़ को कुचला, मौत:खेतों और मकानों को भी पहुंचाया नुकसान, मृतक के परिजनों ने की मुआवजे की मांग
