दावा आपत्ति में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील:भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने की बैठक, डीएम ने दी अब तक के कार्यों की जानकारी

दावा आपत्ति में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील:भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने की बैठक, डीएम ने दी अब तक के कार्यों की जानकारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने बुधवार को समाहरणालय में राजनीतिक दलों के साथ जिला स्तरीय बैठक की। बैठक में डीएम तुषार सिंगला, एडीएम अजय यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। डीएम तुषार सिंगला ने विशेष प्रेक्षक को बेगूसराय जिले में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य है जो भी मतदाता भारत के नागरिक हैं, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो पाए और अयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले दावा आपत्ति में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही जिन-जिन राजनीतिक दलों की ओर से बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं की गई है, उनसे नियुक्त करने की भी बात कही गई। कहा कि जो भी मतदाता 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होंगे, वह अपना नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरकर बीएलओ को दे सकते हैंं। जिससे फाइनल मतदाता सूची प्रकाशन में उनका नाम शामिल हो सके। सभी राजनीतिक दल मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। जिससे आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके। लगातार सूचनाएं साझा की जा रही है उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सुझाव एवं फीडबैक भी लिया। जिसमें प्रतिनिधियों की ओर से बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रत्येक गतिविधि के संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से लगातार सूचनाएं साझा की जा रही है। जिससे सभी पक्षों को अद्यतन जानकारी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *