दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र राम की लाश बुधवार शाम लक्ष्मी सागर तालाब में उपलाती मिली। परिजन के अनुसार रामचंद्र राम मंगलवार की शाम करीब 6 बजे के बीच घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन रातभर उनकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार शाम स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी सागर तालाब में एक शव को देखा तो परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। परिजन ने मृतक की पहचान रामचंद्र राम के रूप में की। प्राथमिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि तालाब के किनारे शौच करने के दौरान वे फिसलकर तालाब में गिर गए होंगे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार मृतक के बेटे शंभू कुमार ने बताया कि पिता रोज की तरह शौच के लिए निकले थे। रातभर खोजबीन करने के बाद आज तालाब में उनके शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरभंगा में तालाब में मिला वृद्ध का शव:एक दिन पहले घर से शौच के लिए निकले थे, ग्रामीणों ने देखी उपलाती लाश
