पूर्णिया से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह और उनकी पत्नी जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने रुपौली CO शिवानी सुरभि पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ने संयुक्त पीसी कर सीओ पर मनमानी करने, पद का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाया। निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि सीओ मेरी नहीं सुनतीं। मैं सीएम नीतीश कुमार से ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। इस दौरान रुपौली से आए बाढ़ पीड़ितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सीओ पर कई आरोप लगाए। डीएम से मिलेंगे और उसकी शिकायत करेंगे निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली सीओ ने बगैर जानकारी दिए अनुश्रवण समिति की बैठक कर ली। इसमें संसद और विधायक का होना अनिवार्य है। पूछने पर वो तरह तरह की सफाई देने लगी। सीओ ने मृत व्यक्ति के खाते में बाढ़ राहत का पैसा भेज दिया था। इसकी आज तक जांच नहीं हुई। इस संदर्भ में वो डीएम से मिलेंगे और उसकी शिकायत करेंगे। सीओ के इस मनमना रवैया और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम सुचित करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सीओ की मनमानी बढ़ गई है। वहां जनता का कोई काम नहीं हो रहा। जमीन से जुड़े सभी कामों को 2 साल से टाल दिया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों का एक प्रतिनिधिमंडल सीओ की शिकायत लेकर पहुंचा। रुपौली के 11 पंचायत में बाढ़ आई थी। लोगों को खाने से लेकर शौच तक में परेशानी हुई। सीओ इलाके में झांकने तक नहीं पहुंची। सीओ पर नवादा की अंचलाधिकारी रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आरोप सही साबित होने पर कार्रवाई भी हुई थी। भ्रष्टाचार के कारण हमारी बदनामी हो रही विधायक पत्नी और जिला परिषद 5 की सदस्या प्रतिमा सिंह ने कहा कि मैं जनता के वोट से जीत कर आई हूं। मैंने बिहार में सर्वाधिक मतों से जिला परिषद का चुनाव जीतने का काम किया है। क्षेत्र संख्या 5 की जनता के लिए लगातार लड़ती रही हूं, लेकिन इस तरह के भ्रष्टाचार के कारण हमारी बदनामी हो रही है। ऐसे पदाधिकारियों के कारण रुपौली का विकास रुक गया है। सरकार की योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही। बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब भी घर के चूल्हे में पानी है। लोगों की फसलें बर्बाद हो गई है। लोगों की शिकायत मिल रही कि सीओ उनकी नहीं सुनती। बैठक का हवाला देकर निकल जाती है। वो कहती फिर रही है कि विधायक ने मेरे खिलाफ पत्रांक किया है, अगर ऐसे अधिकारी काम ना करें तो विधायक क्यों ना आवाज उठाएं। हमारे पति जनता के विधायक हैं। 24 साल के संघर्ष के बाद जनता ने विधायक बनाया है। जनता ने हमें विकास के लिए चुना है ना कि पदाधिकारियों की चाटुकारिता करने के लिए। प्रतिमा सिंह ने सीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ मोटे रकम लेती है और लोगों काम करती है। वरना पीछे के रास्ते से निकल जाती है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती हूं कि ऐसे पदाधिकारी को अविलंब हटाया जाए। हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और ऐसे पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग करेंगे। अगर यहां सीओ राजनीत करेगी तो मैं उसे बता दूं कि ये रूपाली की क्रांतिकारी धरती है। यहां जितने भी अधिकारी आए, उन्हें जनता के अनुकूल चलना पड़ा है। आपको भी जनता के अनुकूल चलना पड़ेगा।
सीएम से सीओ की बर्खास्तगी की मांग करेंगे:MLA शंकर सिंह ने कहा- वो किसी की नहीं सुनतीं, पद का दुरुपयोग करतीं
