प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका वेलकम किया। सीएम ने उन्हें गुलाब का फूल दिया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे, फिर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी पीएम के रास्ते में जगह-जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इससे पहले, बुधवार देर रात यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल, यूपी कांग्रेस ने वोट चोरी को लेकर आज वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था। मॉरीशस के PM आज शाम नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे, जहां गंगा आरती देखेंगे। PM रामगुलाम के सम्मान में योगी सरकार ने शाम को होटल ताज में डिनर रखा है। 12 सितंबर को मॉरीशस के PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे। मॉरीशस के PM बुधवार शाम को काशी पहुंचे थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाबा विश्वनाथ का पटुका पहनाकर उनका स्वागत किया था। तस्वीरें देखिए- पीएम मोदी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
काशी पहुंचे मोदी, मॉरीशस PM के साथ मीटिंग करेंगे:देर रात अजय राय समेत 200 कांग्रेसी-सपाई हाउस अरेस्ट
