प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी यमुनानगर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं। औद्योगिक थाना प्रभारी के निर्देशन में उप निरीक्षक सत्यपाल यादव ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को पकड़ा। पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच चोरी की गाड़ियां बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम त्रिपाठी, विशाल केसरवानी और संदीप शर्मा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ऐसे अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है जो चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
प्रयागराज में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़:औद्योगिक थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पांच चोरी की गाड़ियां बरामद
