प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में एक आशा कार्यकर्ती के खिलाफ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बाबागंज ब्लाक के वजीरपुर गांव की आशा कार्यकर्ती आरती देवी ने इटौरा गांव की प्रसूता रोशनी देवी को सरकारी अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 18 अगस्त 2025 को प्रसव के दौरान रोशनी देवी की मृत्यु हो गई। मृतका के परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएम ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया। जांच में पाया गया कि आशा कार्यकर्ती ने अपने निजी फायदे के लिए प्रसूता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद सीएचसी अधीक्षक महेशगंज डॉ. सौरभ सिंह ने आशा कार्यकर्ती आरती के विरुद्ध महेशगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
प्रसूता की मौत मामले में आशा कार्यकर्ती दोषी:निजी अस्पताल में कराया था प्रसव, सीएचसी अधीक्षक ने थाने में दी शिकायत
