आश्वासन नहीं, चाहिए समस्याओं का निदान, वरना करेंगे आंदोलन: पदम

प्रदेश अध्यक्ष कुंवर संजीव कुशवाहा ने कहा कि चकबंदी अधिकारी किसानों का जो उत्पीड़न कर रहे है, अगर उस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान चकबंदी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वही जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि इकबालपुर शुगर फैक्ट्री द्वारा अभी तक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया गया। पंचायत में वक्ताओं ने शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही किसानों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन रोड किसान हितों के लिए संघर्षरत है और अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो पंचायत के उपरांत किसानो ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार को सौंपा।

इस दौरान जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी ने किसानों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानांे की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी पदम सिंह रोड ने तथा संचालन इंदर सिंह रोड ने किया। पंचायत में प्रदेश महासचिव हाजी मोहम्मद इरशाद, प्रधान कारी मोहम्मद शहजाद, प्रधान अनीश, प्रधान फरमान, रिजवान हलवाहेड़ी, जावेद, इकबाल, मुबारक अली, विजेंद्र शर्मा, डॉक्टर सतीश कुमार, नाजिम, फिरोज, गोपाल सिंह पुंडीर, प्रवीण कुशवाहा, गजेंद्र चौधरी, पवन रोड, लाखन रोड आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *