RJD नेता की गाली-गलौज वाली AUDIO VIRAL:पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने बताया 7 साल पुराना, कहा- राजनीतिक साजिश

RJD नेता की गाली-गलौज वाली AUDIO VIRAL:पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने बताया 7 साल पुराना, कहा- राजनीतिक साजिश

राजद के पूर्व विधायक राजेंद्र राम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गाली-गलौज करते हुए सुने जा रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होते ही बिहार की सियासत में गर्माई है। विपक्ष ने इस ऑडियो को राजद की कार्यशैली का “जीता-जागता उदाहरण” बताते हुए तीखा हमला बोला है। राजेंद्र राम ने कहा- ये राजनीतिक साजिश है ऑडियो पर सफाई देते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि यह क्लिप करीब सात साल पुरानी है और इसे जानबूझकर वायरल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह बातचीत उनके संबंधी संजय राम से हुई थी।”रिश्तेदारी में कभी-कभी बातचीत का लहजा तीखा हो सकता है, इसे राजनीति से जोड़ना दुर्भावना है” । ‘छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है’ पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला उनकी और पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए रचा गया षड्यंत्र है। उन्होंने दावा किया कि संजय राम ने स्वयं स्वीकार किया है कि यह ऑडियो काफी पुराना है और वह निजी बातचीत का हिस्सा था।”हरसिद्धि की जनता मुझे और मेरे स्वभाव को अच्छी तरह जानती है। ऐसे हथकंडों से मेरी छवि पर असर नहीं पड़ेगा,” राजेंद्र राम ने कहा। संजय राम ने भी दी सफाई- ‘पुराना मामला, आपसी बात थी’ ऑडियो में जिनसे बातचीत हो रही है, वह व्यक्ति संजय राम ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है कि यह बातचीत पांच साल से भी अधिक पुरानी है।उन्होंने कहा, “हम रिश्तेदार हैं, कभी-कभी आपसी बातचीत में ऐसा लहजा हो जाता है। इसे राजनीतिक रंग देना गलत है।” राजनीति में गरमाया माहौल ऑडियो वायरल होते ही विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। भाजपा प्रवक्ताओं ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा है कि “यह पार्टी की गिरती नैतिकता और आंतरिक संस्कारों का सबूत है।”वहीं, राजद नेताओं का कहना है कि यह सब विपक्ष की सोची-समझी चाल है, जिससे जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है। अब क्या होगा राजद का रुख? फिलहाल, पार्टी की ओर से इस पूरे मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अंदरखाने चर्चाएं तेज हैं कि यदि विवाद और बढ़ा, तो संगठन को सार्वजनिक प्रतिक्रिया देनी पड़ सकती है।अब देखने वाली बात यह है कि यह मामला राजद के लिए कोई बड़ा राजनीतिक नुकसान लेकर आता है या फिर कुछ समय बाद ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *