हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीती रात से ही बारिश हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में धूप खिलने का पूर्वानुमान लगाया था। मगर, शिमला समेत कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन में भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कल से तीन दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस मानसून सीजन (1 जून से 10 सितंबर) के बीच 380 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 76 लोगों की जान बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से गई है, जबकि 40 लोग लापता हैं। प्रशासन के अनुसार, अब लापता लोगों के जिंदा होने के कम ही आसार हैं। 45 जगह बादल फटे प्रदेश में इस बार बड़े लैंडस्लाइड की 137 घटनाएं, 97 फ्लैश फ्लड और 45 बादल फटने की घटनाओं से जान और माल दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है। इससे मानसून सीजन में 4306 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। 4 NH समेत 582 सड़कें बंद प्रदेश में बीते दिनों की बारिश से चार नेशनल हाईवे समेत 582 सड़कें बंद पड़ी है। इनमें अधिकांश सड़कें पिछले 15 दिन से अवरुद्ध है। इस सीजन में सामान्य से 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। कुल्लू में नॉर्मल से 113 प्रतिशत और शिमला में सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बादल बरसे है। यही भारी बारिश तबाही का कारण है।
कल से फिर बारिश की चेतावनी:वेस्टर्न डिस्टरबेंस 3 दिन एक्टिव रहेगा; बाढ़-बादल फटने और लैंडस्लाइड से 76 की मौत
