बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत महत्वपूर्ण घोषणा की। राज्य के 1 करोड़ 13 लाख 42 हजार लाभार्थियों के खाते में 1,263 करोड़ 95 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। मधुबनी जिले में इस योजना का सबसे बड़ा प्रभाव देखा गया। जिले के 5 लाख 65 हजार 734 पेंशनधारियों के खातों में 63 करोड़ 15 लाख 59 हजार 200 रुपए का हस्तांतरण किया गया। यह संख्या बिहार में सबसे अधिक है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मधुबनी समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं पर फीडबैक लिया और बढ़ी हुई पेंशन राशि से लोगों के जीवन में आए बदलावों की जानकारी ली। कार्यक्रम का प्रसारण जिला मुख्यालय से कई स्थानों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पैंफलेट भी वितरित किया गया। वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन में की गई बढ़ोतरी से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। कार्यक्रम में डीडीसी सुमन प्रसाद साह, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक और एसडीसी निशांत नसीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना:1.26 हजार करोड़ रुपए DBT के माध्यम से 1.13 करोड़ लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित
