मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। दावा करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में फिर से वापसी करेगी। साथ ही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप शो बताया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘यात्रा में केवल टिकट की चाह रखने वाले और उनके समर्थकों की भीड़ नजर आती है। आम जनता का जुड़ाव इसमें बिल्कुल नहीं दिखता। कांग्रेस खुद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मानने से कतरा रही है। तेजस्वी को राहुल गांधी सीएम पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं हैं। इस चुनाव के बाद तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष भी बनने लायक नहीं रहेंगे। महागठबंधन और विपक्षी दल चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठा रही है। SIR को लेकर विपक्ष लगातार भ्रम फैला रहा है। यह जनता को भटकाने और चुनाव आयोग की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। जनता का भरोसा हमारे साथ सैयद शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि NDA पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगा। भाजपा, जदयू और सहयोगी दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे। एनडीए आराम से 200 से ज्यादा सीटें जीत लेगा। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पर भरोसा जता चुकी है।” संसद में हाल ही में ऐसा नया बिल लाया गया है, जिसका मकसद भ्रष्टाचार पर नकेल कसना और राजनीति में सुचिता बनाए रखना है। इस बिल से साफ है कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी वजह से विपक्षी पार्टी के लोग घबराए हुए हैं। जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
‘तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष भी बनने लायक नहीं रहेंगे’:शाहनवाज हुसैन बोले- राहुल उनको सीएम फेस मानने को तैयार नहीं, वोटर अधिकार यात्रा फ्लॉप शो है
