धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र स्थित चापापुर ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कोयले का अंबार गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, अभी भी पांच से छह लोग मलबे में दबे हुए हैं। आसपास के गांव के रहने वाले हैं मृतक दोनों मृतक निरसा थाना क्षेत्र के तालबेडिया गांव के निवासी थे। मलबे में दबे अन्य लोग आसपास के गांवों से थे, जो रोज कोयला खनन करते थे। घटनास्थल निरसा थाने से कुछ ही दूरी पर है। यहां से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला निकाला जाता है। इसे आसपास के कोयला भट्ठों में भेजा जाता है। पिकअप वैन से गोबिंदपुर और कालुबथान थाना क्षेत्र के भट्ठों में भी कोयला पहुंचाया जाता है। हफ्ते भर पहले भी हुआ था हादसा एक सप्ताह पहले कतरास के रामकनाली कोलियरी में भी भूधंसान की घटना हुई थी। इसमें कोयला कर्मचारियों की वाहन खाई में गिर गई थी। कई घर जमींदोज हो गए थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई थी। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद भी निरसा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ए
धनबाद कोयला खान में हादसा:चापापुर ओसीपी में मलबा गिरने से 2 की मौत, 5 अन्य दबे, एक घायल
