बांका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने डुमरामा हाई स्कूल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के पीछे हेलीपैड के लिए चिह्नित भूमि का जायजा लिया। सुरक्षा और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दो अलग-अलग हेलीपैड बनाए जाएंगे। डीएम और एसपी ने डुमरामा अस्पताल परिसर और चंसार पोखर का भी निरीक्षण किया। यहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों ने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, बीडीओ प्रतीक राज और सीओ रजनी कुमारी मौजूद थे। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा और वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह व शंकर महतो भी उपस्थित रहे।
बांका के अमरपुर में सीएम के दौरे की तैयारी शुरू:डीएम-एसपी ने हेलीपैड और पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिए निर्देश
