बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। मोतिहारी के राजेंद्र सभागार में जीविका दीदियों को पटना से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। डीपीएम जीविका के अनुसार, मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। 2 लाख मिलेगा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि योजना के तहत महिलाएं जीविका दीदी के पास आवेदन कर सकती हैं। यदि कोई महिला इस राशि से सफल व्यवसाय स्थापित करती है, तो उसे 2 लाख रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। इस तरह एक महिला को कुल 2 लाख 10 हजार रुपए तक की सहायता मिल सकती है। योजना के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री ने 250 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई। इनमें से 12 वाहन मोतिहारी जिले को मिले हैं। ये वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजना की जानकारी देंगे। आत्मनिर्भर बनने का मिला अवसर लाभार्थी महिलाओं वीणा कुमारी, काजल देवी और मुनिया देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। अब वे रोजगार कमाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं।
बिहार में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 10 हजार:जीविका दीदी के पास करें आवेदन, सफल व्यवसाय पर 2 लाख रुपए अतिरिक्त
